मुंबई:अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया 45 पैसे की तेजी के साथ 79.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी तथा डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली. बाजार सूत्रों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा पूंजी प्रवाह से भी रुपये को समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.55 पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान इसमें 79.56 से 79.17 के दायरे में घट-बढ़ हुई. अंत में यह 45 पैसे के उछाल के साथ 79.24 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. गुरुवार को रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 79.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत घटकर 106.13 रह गया.