दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना (rupee against us dollar) में 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

By

Published : Oct 31, 2022, 10:47 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 5:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई : वैश्विक बाजारों में डॉलर के मजबूत होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना (rupee against us dollar) में 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.35 पर खुला और बाद में इसने 82.32 के उच्च स्तर और 82.80 के निचले स्तर को भी छुआ. कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे की गिरावट के साथ 82.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 111.05 पर था. इधर, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 786.74 अंक बढ़कर 60,746.59 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.93 प्रतिशत घटकर 94.88 डॉलर प्रति बैरल रह गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1,568.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 31, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details