दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर - अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर पहुंच गया.

Rupee rises 14 paise to 81.65 against US dollar in early trade
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर

By

Published : Nov 22, 2022, 10:55 AM IST

मुंबई :अमेरिकी मुद्रा में ऊपरी स्तर से गिरावट के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 81.65 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की बिकवाली और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के चलते रुपये की बढ़त सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.72 पर खुला, और फिर मजबूती के साथ 81.65 के स्तर पर पहुंच गया.

पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 प्रति डॉलर पर पहुंचा

इस तरह स्थानीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्ज की. रुपया सोमवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.79 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 107.57 पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details