दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 प्रति डॉलर पर पहुंचा

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 के भाव पर पहुंच गया.

Rupee rises 10 paise to 81.54 per dollar in early trade
शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 प्रति डॉलर पर पहुंचा

By

Published : Nov 18, 2022, 11:55 AM IST

मुंबई: विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और भारतीय बाजारों में विदेशी पूंजी की आवक के बीच रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 10 पैसे मजबूत होकर 81.54 के भाव पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.59 के भाव पर खुला और थोड़ी ही देर में यह और तेजी के साथ 81.54 के स्तर तक भी पहुंच गया.

इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 10 पैसे की मजबूती दर्ज की गई. पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 38 पैसे टूटकर 81.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत गिरकर 106.51 पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- एफडी को लेकर निवेशकों में बढ़ा उत्साह, कितनी अवधि के लिए करें निवेश, पढ़ें पूरी खबर

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजारों में 618.37 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details