दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे टूटकर 79.36 के निचले स्तर पर पहुंचा - डॉलर के मुकाबले रुपया

विदेशों में अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मजबूत होने और लगातार विदेशी फंड की निकासी के कारण रुपया 41 पैसे की गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.

Rupee plunges
रुपये में गिरावट

By

Published : Jul 5, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 5:07 PM IST

मुंबई:अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.36 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के मजबूत होने तथा पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 79.02 के उच्चतम स्तर और 79.38 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 41 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.

सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.95 पर बंद हुआ था. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और उम्मीद से कमजोर घरेलू आर्थिक आंकड़ों के कारण भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर को छू गया.

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.89 प्रतिशत बढ़कर 106.07 पर पहुंच गया. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 112.25 डॉलर प्रति बैरल रह गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100.42 अंक की गिरावट के साथ 53,134.35 अंक पर बंद हुआ.

(PTI)

Last Updated : Jul 5, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details