मुंबई:कच्चे तेल की कीमत और अमेरिकी मुद्रा आई गिरावट के कारण गुरुवार को शुरूआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.25 पर पहुंच गया है. हालांकि, घरेलू इक्विटी में नरम रुख और निरंतर विदेशी फंड प्रवाह ने निवेशकों की भावनाओं पर असर डाला है. बता दें, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया 83.25 पर ओपन हुआ है जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे ज्यादा है.
बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.30 पर बंद हुआ था. सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि घरेलू कारकों से मिल रहे समर्थन के कारण रुपये में मजबूती बरकरार रहने की उम्मीद जताई जा रही है. जो प्रमुख त्योहारों के कारण आशाजनक मांग परिदृश्य के कारण मजबूत बनी हुई है. पबारी ने कहा कि एफपीआई से जारी निकासी के बावजूद, लोन बाजार में लगातार तेजी किसी भी मौजूदा नकारात्मक भावना को दूर कर रहा है.