दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 81.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा - रुपया बनाम डॉलर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुला, फिर गिरकर 81.93 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे टूटा. मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 14 पैसे चढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी.

Rupee hits record low
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

By

Published : Sep 28, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:05 AM IST

मुंबई:अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे टूटकर 81.93 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. इस दौरान निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपये पर दबाव बना. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के चलते भी निवेशकों के रुख में नरमी आई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुला, फिर गिरकर 81.93 पर आ गया. इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे टूटा. मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 14 पैसे चढ़कर 81.53 प्रति डॉलर पर पहुंच गई थी. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.40 प्रतिशत बढ़कर 114.55 पर पहुंच गया.

पढ़ें:शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक निचले स्तर 81.52 पर पहुंचा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.33 प्रतिशत गिरकर 85.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,823.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Sep 28, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details