दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपए में छह पैसे की बढ़त - अमेरिकी मुद्रा में मजबूती

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा. पढ़ें खबर...( Rupee gains six paise against US dollar in early trade, rupee rises 6 paise against US dollar)

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 21, 2023, 12:15 PM IST

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख तथा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को व्यापक रूप से डॉलर में कमजोरी के बावजूद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला. इसके बाद यह 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है.

सोमवार का हाल
रुपया सोमवार को 83.38 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.21 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

निवेशकों को है उम्मीद
निवेशक अमेरिका के मौजूदा घरेलू बिक्री आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उम्मीद से कमजोर आंकड़े डॉलर पर दबाव डाल सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि हमें उम्मीद है कि USDINR (स्पॉट) बगल में कारोबार करेगा और 83.05 और 83.40 के दायरे में बोली लगाएगा. इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 103.21 पर कारोबार कर रहा था. डॉलर सूचकांक में गिरावट जारी है क्योंकि यह 103.30 पर आ गया है और अमेरिकी 10-वर्षीय बांड 4.4060 प्रतिशत पर है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details