मुंबई:विदेशी बाजारों में मजबूत डॉलर के कारण गुरुवार को रुपये में गिरावट दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया. विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि एफआईआई फ्लो और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को गिरावट को रोकने में मदद मिली है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 83.18 पर खुला. सुबह के कारोबार में यह सीमित दायरे में रहा.
बुधवार का मार्केट
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 83.09 पर बंद हुआ. इसके पीछ कारण है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति उम्मीद से कम आने के बाद अमेरिकी मुद्रा अपने ऊंचे स्तर से पीछे हट गई है. इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, गुरुवार को 0.14 फीसदी बढ़कर 104.54 पर कारोबार कर रहा था.