मुंबई :वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किया. इसके बाद से ही अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले स्थानीय मुद्रा दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुई. बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों ने कारोबार से दूरी बनाए रखी, क्योंकि उन्हें आज देर शाम होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों का इंतजार है.
रुपए में दो पैसे की गिरावट
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.76 पर खुला. लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 81.68 के दिन के उच्चस्तर और 82.03 के निम्न स्तर को छुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 36 पैसे की गिरावट दर्शाता तीन सप्ताह के निम्न स्तर 81.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 101.95 रह गया.