दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटा

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूट गया. इसके साथ ही रुपया 79.33 पर आ गया. पढ़िये पूरी खबर...

By

Published : Jul 11, 2022, 12:17 PM IST

Rupee breaks down against US dollar
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और जोखिम से बचने के रुख के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे टूटकर 79.33 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये की कमजोरी को थामने में मदद की.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.30 पर कमजोर खुला और बाद के कारोबार में 79.33 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की कमजोरी को दर्शाता है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा 79.24 और 79.35 के दायरे में रही.

रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 107.34 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 109.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें - शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 79.06 पर आया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details