मुंबई:मजबूत अमेरिकी डॉलर और नकारात्मक इक्विटी बाजार धारणा के चलते रुपया लगातार तीसरे सत्र में गिरावट की राह पर बना हुआ है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे गिरकर 83.23 पर आ गया. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मध्य पूर्व में भूराजनीतिक तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतें 90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है. इसके बावजूद विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर इक्विटी बेचने के कारण भारतीय मुद्रा पर भी दबाव पड़ा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.19 पर कमजोर खुली. और फिर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.23 के लोअस्ट स्तर को छू गई. इससे पिछले बंद से 6 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है.
तीसरे दिन आई रुपये में गिरावट
बता दें कि रुपये में गिरावट का यह तीसरा दिन है. सोमवार को इसमें 4 पैसे की गिरावट आई, इसके बाद बुधवार को इसमें 1 पैसे की गिरावट आई थी. दशहरा के अवसर पर मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे. बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.17 पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने बुधवार को अमेरिका में घरेलू बिक्री पर सकारात्मक आंकड़ों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी पैदावार में रिकॉर्ड वृद्धि के लिए मजबूत डॉलर को जिम्मेदार ठहराया है.