नई दिल्ली:रूपे (RuPay)ने एक खास नए साल का कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है जो 30 दिसंबर, 2023 से 1 जनवरी, 2024 तक लागू है. RuPayक्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट पर लागू होने वाला यह ऑफर सभी यूपीआई एप्लीकेश के साथ कम्पैटबल है और लिमिटेड टाइम के लिए है.
न्यू ईयर कैशबैक ऑफर का लाभ कैसे उठाएं
नए साल के कैशबैक ऑफर के लिए एलिजिबल होने के लिए ग्राहकों के पास अपना RuPay क्रेडिट कार्ड UPI एप्लिकेशन से जुड़ा होना जरुरी. ऑफर में यह शामिल है कि उपयोगकर्ता द्वारा कम से कम 7,500 रुपये खर्च करने पर उन्हें 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. कैशबैक जारीकर्ता बैंक द्वारा यह कैशबैक 30 दिनों की अवधि के भीतर ग्राहक के खाते में जमा कर दिया जाएगा. बता दें, यह ऑफर परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, आभूषण, एयरलाइंस, होटल और डाइनिंग सहित चुनिंदा कैटगरिज में लागू है. यह ऑफर UPI से जुड़े RuPay क्रेडिट कार्ड के सभी यूपीआई एप्लीकेशन पर लागू है.