दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नये साल पर RuPay ने लॉन्च किया खास कैशबैक ऑफर, ₹3,000 तक का मिलेगा फायदा - RuPay launches offer

नये साल को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए रूपे (RuPay)ने एक खास नए साल का कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है. यह ऑफर 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक ही लागू है. पढ़ें पूरी खबर...(RuPay launches special cashback offer, New Year Cashback offer)

New Year Cashback offer
RuPay ने लॉन्च किया किया खास कैशबैक ऑफर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 3:34 PM IST

नई दिल्ली:रूपे (RuPay)ने एक खास नए साल का कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है जो 30 दिसंबर, 2023 से 1 जनवरी, 2024 तक लागू है. RuPayक्रेडिट कार्ड यूपीआई पेमेंट पर लागू होने वाला यह ऑफर सभी यूपीआई एप्लीकेश के साथ कम्पैटबल है और लिमिटेड टाइम के लिए है.

न्यू ईयर कैशबैक ऑफर का लाभ कैसे उठाएं
नए साल के कैशबैक ऑफर के लिए एलिजिबल होने के लिए ग्राहकों के पास अपना RuPay क्रेडिट कार्ड UPI एप्लिकेशन से जुड़ा होना जरुरी. ऑफर में यह शामिल है कि उपयोगकर्ता द्वारा कम से कम 7,500 रुपये खर्च करने पर उन्हें 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. कैशबैक जारीकर्ता बैंक द्वारा यह कैशबैक 30 दिनों की अवधि के भीतर ग्राहक के खाते में जमा कर दिया जाएगा. बता दें, यह ऑफर परिधान, इलेक्ट्रॉनिक्स, यात्रा, आभूषण, एयरलाइंस, होटल और डाइनिंग सहित चुनिंदा कैटगरिज में लागू है. यह ऑफर UPI से जुड़े RuPay क्रेडिट कार्ड के सभी यूपीआई एप्लीकेशन पर लागू है.

क्या है RuPay?
'रुपया' और 'भुगतान' शब्दों से बना रूपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए देश की अपनी पहल है. वीजा और मास्टरकार्ड की तरह, RuPay अपने आप में एक कार्ड नहीं है. इसके बजाय, यह एक भुगतान नेटवर्क है जिसके माध्यम से बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details