नई दिल्ली :आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. बदलते महीने के साथ कई नियमों में बदलाव हुआ है. जिसका आम जनता की जेब से सीधा सरोकार है. इसमें क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी के दाम, एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और आईटीआर फाइल करने के लिए पेनाल्टी से सबंधित नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं अगस्त में होने वाले बदलाव आपको कैसे करेंगे प्रभावित.
सस्ता हुआ एलपीजी
देश की गैस वितरण कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं. अगस्त माह में गैस कंपनियों ने लोगों को राहत दी है. कॉमर्शियल रसोई गैस के दाम में 100 रुपए की कटौती की है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कटौती से देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1680 रुपये हो गए हैं. इससे पहले 4 जुलाई 2023 को ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी.
Axis Bank क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम
एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक और इंसेटिव प्वॉइंट्स को कम करने जा रहा है. जिसका मतलब है कि फ्लिपकार्ड पर खरीदारी के लिए इस कार्ड के इस्तेमाल पर ग्राहकों को मिलने वाला कैशबैक नहीं मिलेगा. यह नया नियम 12 अगस्त से लागू होने वाला है. विदित हो कि पहले ग्राहकों के 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता था.