मुंबई:रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेसमेंट लि. ने केवी कामत को नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त (rsil appoints kv kamath as non executive chairman) किया है. आरएसआईएल का नाय नाम जियो फाइनेंशनियल सर्विसेस रखा गया है. इसे लिस्टेड भी किया जायेगा. केवी कामत जेएफएसएल के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 74 वर्षीय कामत को पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है.
केवी कामत रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लि. के चेयरमैन नियुक्त - केवी कामत
रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेसमेंट लि. ने केवी कामत को नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है. कामत जेएफएसएल के नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे. rsil appoints kv kamath as non executive chairman
केवी कामथ
कामत आईआईएम अहमदाबाद के स्नातक हैं और उन्होंने 1971 में आईसीआईसीआई के साथ अपना करियर शुरू किया था. वह 1988 में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में चले गए और 1996 में आईसीआईसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में वापस लौटे. बाद में वह आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने.
Last Updated : Nov 4, 2022, 9:00 PM IST