दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

चुनावी गारंटी लागू करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये की जरूरत- सिद्दरमैया - कर्नाटक चुनाव के चुनावी वादे

कर्नाटक चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से पांच अहम चुनावी वादे किए थे, जिन्हें पूरा करने के लिए सालाना करीब 60,000 करोड़ रुपये के फंड की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सरकार का क्या प्लान है, पढ़ें पूरी खबर...

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया

By

Published : Jun 27, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 10:05 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सरकार की तरफ से दी गई पांच चुनावी गारंटी लागू करने के लिए सालाना करीब 60,000 करोड़ रुपये के कोष की जरूरत पड़ेगी. वित्त मंत्रालय का भी प्रभार संभालने वाले सिद्दरमैया ने कहा कि सात जुलाई को पेश होने वाले नई सरकार के पहले बजट का आकार 3.35 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है. उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त विधायकों के विधायी प्रशिक्षण के लिए आयोजित शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि 7 जुलाई को पेश होने वाला बजट 3.30 लाख करोड़ रुपये से लेकर 3.35 लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है.

सिद्धरमैया ने कहा कि नई सरकार की तरफ से पांच गारंटी लागू करने के लिए चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्त का प्रावधान करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘पांचों गारंटी पूरा करने के लिए 59,000 करोड़ रुपये से लेकर 60,000 करोड़ रुपये तक के कोष की जरूरत पड़ेगी.’ कांग्रेस ने गत मई में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान पांच गारंटी दी थी और सरकार बनने के बाद सिद्दरमैया मंत्रिमंडल ने इन्हें लागू करने का फैसला भी किया था.

ये पांच गारंटी हैं

  1. सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली.
  2. हर परिवार के महिला प्रमुख को 2,000 रुपये की मासिक सहायता.
  3. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार को 10 किलो मुफ्त चावल.
  4. बेरोजगार ग्रेजुएट्स को हर महीने 3,000 रुपये और डिप्लोमाधारकों को 1,500 रुपये देना.
  5. सार्वजनिक बसों में महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 27, 2023, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details