नई दिल्ली : आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है और इसके लिए वह अगले वर्ष मई में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी.
आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना है. उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2025-26 तक, अगले तीन वर्ष में कारोबार लगभग दोगुना यानी 11,000 करोड़ रुपये करने का है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आईपीओ आने के लिए सेबी के पास दस्तावेज मई में जमा करवाए जाएंगे.