दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आरआर काबेल लाएगी आईपीओ, 11,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य - RR Kabel IPO

आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल आईपीओ लाने की तैयारी में है. इससे कंपनी का अगले तीन वर्ष में कारोबार 11 हजार करोड़ रुपये करने का है.

RR Kabel To File IPO
आरआर काबेल लाएगी आईपीओ

By

Published : Dec 4, 2022, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : आरआर ग्लोबल समूह की वायर, केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है और इसके लिए वह अगले वर्ष मई में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी.

आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना है. उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2025-26 तक, अगले तीन वर्ष में कारोबार लगभग दोगुना यानी 11,000 करोड़ रुपये करने का है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आईपीओ आने के लिए सेबी के पास दस्तावेज मई में जमा करवाए जाएंगे.

काबरा ने बताया कि आरआर काबेल का राजस्व 2021-22 में करीब 4,800 करोड़ रुपये था और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह करीब 25 फीसदी की वृद्धि के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें -Loan Via App : ऑनलाइन लोन प्राप्त करने से पहले इन बिंदुओं का रखें ख्याल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details