दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sugar Price Hike: चीनी के कीमतों में आया उछाल, शुगर्स कंपनी के साथ निवेशकों को हुआ इतना फायदा

चीनी के कीमतों में उछाल की वजह से चीनी कंपनियां फायदे में हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में चीनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. सोमवार को शुगर्स कंपनीज के शेयरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Sugar Shares
चीनी के कीमतों में आया उछाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कई चीजों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा. त्योहारों को मीठा करने वाली चीनी के कीमतों में भी उछाल आया है, जिसका फायदा इससे जूड़ी कंपनियों को हो रहा है. बता दें कि सप्ताह की शुरुआती कारोबारी सत्र में चीनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला. चीनी कंपनियों के स्टॉक्स बढ़ने से निवेशकों को फायदा होने लगा है. सप्ताह के पहले दिन कंपनियों के शेयर में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

बलराम चीनी, डालमिया भारत शुगर्स से लेकर श्री रेणुका शुगर्स आदि कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है. वहीं, खराब मौसम के कारण चीनी के उत्पादन में कमी आई है और इसी को उत्पाद की कीमत बढ़ने का कारण माना जा रहा है. इसके अलावा ब्राजील में भी चीनी की कमी की आशंका जताई गई है. गौरतलब है कि ब्राजील दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चीनी उत्पादक देश है.

चीनी की बढ़ती कीमतों से निवेशकों को फायदा
वहीं इस बढ़ते दामों से चीनी कंपनियों की मिठास बढ़ गई है. सोमवार को बलरामपुर चीनी के शेयर 6.65 फीसदी के उछाल के साथ 441.80 रुपये हुए. तो वहीं, डालमिया भारत शुगर्स का शेयर में 7.62 फीसदी के उछाल के साथ 460.50 रुपये पर पहुंचा. श्री रेणुका शुगर्स 3.33 फीसदी के उछाल के साथ 56.10 रुपये और बजाज हिंदुस्तान 5.50 फीसदी के उछाल के साथ 27.22 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 के शुरुआत के बाद से अब तक चीनी के कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 1 जनवरी को चीनी 41.45 किलो पर बिक रहा था, जो 24 सितंबर को 43.35 प्रति किलो मिल रहा है. चीनी का अधिकतम कीमत जनवरी में 50 रुपये था, जो सितंबर में 60 रुपये पहुंच गया है. चीनी के बढ़ती कीमतों का फायदा उनके निवेशकों को हो रहा है. वहीं, बढ़ती मांग को देखते हुए, त्योहार सीजन में चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details