बेंगलुरु: बेंगलुरु के 'द ताज' में आयोजित एक कार्यक्रम में रिगी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने सेविंग को लेकर अपनी राय व्यक्त की है. बता दें, रिगी कंपनी जो विकास, मैनेजमेंट और मॉनेटाइजेशन के लिए हर प्रकार के क्रिएटर्स के लिए तकनीक-आधारित समाधान डिजाइन करती है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में भारत के 150 से अधिक कंटेंट निर्माता उपस्थित थे, जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी शिरकत की. धोनी के अलावा इस कार्यक्रम में यूट्यूबर तन्मय भट्ट भी शामिल हुए. बता दें, खेल की दुनिया में नाम कमाने वाले और रिगी के ब्रांड एंबेसडर धोनी ने इस कार्यक्रम में बतौर एआई इन्फुलेंसर के तहत एंट्री की थी.
धोनी का बजट से क्या रिलेशन है?
कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से तन्मय भट्ट ने पूछा कि आपका बजट से क्या रिलेशन है. इस पर धोनी ने कहा कि पैसा आज के लोगों के लिए उनके जीवन का सेंटर प्वाइंट है. हर किसी के पास पैसे कमाने की वजह होती है, लेकिन इसी में कितने लोग पैसे को मल्टीपल करने की ओर भागने लगते है, जिसमें वह खुद को भूल जाते है. धोनी ने कहा कि पैसा कमाना जरूरी है, क्योंकि कोई पैसा अपने माता-पिता को अच्छा जीवन देने के लिए कमाता है, तो कोई अपने भाई-बहन के लिए, तो कोई अपने बच्चे के भविष्य को बनाने के लिए अर्निंग करता है.