नई दिल्ली:नवंबर महीने की शुरुआत काफी राहत भरी खबर लेकर आई है. नए महीने के पहले दिन एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दामों में कमी की गई है. बता दें, बीते दिनों नेचुरल गैंस की कीमतें लगातार आसमान छू रही थीं, इन सबके बावजूद भी गैस सिलेंडर के रेट ((LPG Price)) कम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये कटौती कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट (commercial lpg cylinder rates) में हुई है
19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा कई शहरों में भी दाम घटे हैं. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं.
महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें
दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी.
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा.