दिल्ली

delhi

महीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें अपने शहर के रेट

By

Published : Nov 1, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 2:10 PM IST

आज एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

नई दिल्ली:नवंबर महीने की शुरुआत काफी राहत भरी खबर लेकर आई है. नए महीने के पहले दिन एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दामों में कमी की गई है. बता दें, बीते दिनों नेचुरल गैंस की कीमतें लगातार आसमान छू रही थीं, इन सबके बावजूद भी गैस सिलेंडर के रेट ((LPG Price)) कम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये कटौती कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट (commercial lpg cylinder rates) में हुई है

19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा कई शहरों में भी दाम घटे हैं. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी. आज से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं.

महानगरों में क्या हैं कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें

दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत अब 1744 रुपये हो गई है, जो पहले 1859.5 रुपये थी.

मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 में मिलता था जो अब 1696 रुपये में मिलेगा.

चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये है, जिसके लिए पहले 2009.50 रुपये देने पड़ते थे.

कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये होंगे, जो पहले 1995.50 रुपये का था.

सरकार ने लोगों को राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी की है. हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 115.50 रुपये घटा दिए हैं.

विमान ईंधन 4.2 फीसदी महंगा हुआ
विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत मंगलवार को 4.2 फीसदी बढ़ा दी गई. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 4,842.37 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.19 प्रतिशत बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है. पिछले महीने विमान ईंधन की कीमत में 4.5 प्रतिशत की कटौती हुई थी.

इनपुट-पीटीआई-भाषा

Last Updated : Nov 1, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details