दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

India GDP : वित्त वर्ष 2023 में महंगाई से राहत की उम्मीद, GDP 6.2 फीसदी रहने का अनुमान - Morgan Stanley Report on India GDP

साल 2023 में यानी इस साल महंगाई कैसी रहेगी, क्या आने वाले समय में महंगाई बढ़ेगी या घटेगी. इसको लेकर अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके अनुसार RBI रेपो रेट स्थिर रहने का अनुमान है. वहीं रिपोर्ट में GDP को लेकर क्या कुछ कहा गया है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....

Morgan Stanley Report on India GDP
भारतीय अर्थव्यवस्था पर मॉर्गन स्टेनली रिपोर्ट

By

Published : Apr 22, 2023, 10:47 AM IST

चेन्नई : महंगाई को लेकर आने वाले समय में राहत भरी खबर मिल सकती है. अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसने अपने रिपोर्ट में कहा है कि रेपो रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई पर, यह उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 में दरें स्थिर रहेंगी क्योंकि Inflation 6 प्रतिशत के निशान से नीचे रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है, वास्तव में, हम उम्मीद करते हैं कि जून में समाप्त तिमाही में मुद्रास्फीति 5 फीसदी से नीचे होगी और वित्त वर्ष 24 में इसके 5.5 प्रतिशत का पूवार्नुमान है.

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, निरंतर घरेलू मांग की सबसे बड़ी कुंजी कैपेक्स में तेजी है, जो अधिक रोजगार पैदा करने में मदद करेगी. मार्च में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) उम्मीदों के अनुरूप था. मॉर्गन स्टेनली ने कहा, हमें उम्मीद है कि अनुकूल बेस इफेक्ट और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से जून की समाप्त तिमाही में महंगाई दर घटकर 5 फीसदी से नीचे आ जाएगी. अप्रैल में मुद्रास्फीति के 4.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2024 में मुद्रास्फीति औसतन 5.5 फीसदी के आसपास रहेगी.

अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से खुलना, कंजप्शन में सुधार, निजी क्षेत्र के कैपेक्स में वृद्धि और सरकारी खर्च में तेजी से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी. ये बात मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति यानी महंगाई 5 फीसदी से नीचे रहने की संभावना है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पढ़ें :India Export: भारतीय वस्तुओं- सेवाओं का निर्यात, 760 अरब डॉलर पार करने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details