दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Reliance Group: रिलायंस ग्रुप के एक कंपनी में नौकरी तो दूसरे में छंटनी, जानें पूरा मामला - जियो मार्ट में छंटनी

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ग्रुप की कंपनी Reliance Retail Ventures Limited ने 2500 नए रोजगार का सृजन किया है. तो वहीं, Reliance Group के जियो मार्ट कंपनी में 1000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाला गया है. Jio Mart में अभी और छंटनी की उम्मीद जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Group
रिलायंस रिटेल

By

Published : May 25, 2023, 4:06 PM IST

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की सब्सिडीयरी कंपनी रिलायंस रिटेल ने इस साल पांच महीनों में 2500 नए रोजगार का सृजन किया है. वही, वर्तमान में कंपनी में चार लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी Fast-Moving Consumer Goods (FMCG) है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का उद्देश्य एक बहुमुखी ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला को कंज्यूमर्स तक पहुंचाना है. जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है.

रिलायंस रिटेल की देशभर में 18,040 स्टोर्स : आपको बता दें कि Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) अपनी सहायक और सहयोगी कंपनियों के जरिए अपना संचालन करता है. इनकी मदद से रिलायंस रिटेल देश में किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, लाइफस्टाइल और फार्मा के क्षेत्र में 18,040 स्टोर्स का डिजिटल कामर्स प्लेटफार्म के एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क का संचालन करता है. रिलायंस रिटेल अपने न्यू कॉमर्स के माध्यम से 3 मिलियन से अधिक व्यापारियों के साथ पार्टनरशिप किए हुए है.

पढ़ें :Reliance Jio : ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने रिलायंस को दी खुशखबरी, 3 साल में जियो बनायेगा ये रिकार्ड

कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,181 करोड़ रुपये : RRVL ने 3 मार्च को समाप्त वर्ष के लिए 260,364 करोड़ रुपये (31.7 अरब डॉलर) का समेकित कारोबार और 9,181 करोड़ रुपये (1.1 अरब डॉलर) का शुद्ध लाभ दर्ज किया. इसके अतिरिक्त इसके पास 249 मिलियन का पंजीकृत ग्राहक आधार है और 31 मार्च, 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में इसके स्टोरों में 219 मिलियन लोगों की संख्या देखी गई.

जियो मार्ट में 1000 कर्मचारियों की छंटनी : इन सब के इतर हाल ही में मुकेश अंबानी की जियो मार्ट ने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में कंपनी अभी और छंंटनी करेगी. कंपनी 1500 यानी एक तिहाई वर्कफोर्स कम करने की योजना बना रही है. छंटनी के पीछे कारण यह बताई जा रही है कि पिछले ही साल रिलायंस रिटेल ने जर्मन कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार को 2850 करोड़ रुपये में खरीदा. इस डील के बाद Metro Cash And Carry कंपनी के 3500 कर्मचारी भी रिलायंस का हिस्सा बन गए. जिसके चलते कंपनी में कर्मचारियों की संख्या काम से ज्यादा हो गई. इसलिए रिलायंस अब छंटनी कर रही है.

पढे़ं :Future Retail Limited की संपत्ति पर इन कंपनियों की नजर, रिलायंस, अडाणी समेत 49 इंडस्ट्रियों ने सौंपा ईओआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details