नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की सब्सिडीयरी कंपनी रिलायंस रिटेल ने इस साल पांच महीनों में 2500 नए रोजगार का सृजन किया है. वही, वर्तमान में कंपनी में चार लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. रिलायंस रिटेल की सहायक कंपनी Fast-Moving Consumer Goods (FMCG) है. रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का उद्देश्य एक बहुमुखी ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला को कंज्यूमर्स तक पहुंचाना है. जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है.
रिलायंस रिटेल की देशभर में 18,040 स्टोर्स : आपको बता दें कि Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) अपनी सहायक और सहयोगी कंपनियों के जरिए अपना संचालन करता है. इनकी मदद से रिलायंस रिटेल देश में किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, लाइफस्टाइल और फार्मा के क्षेत्र में 18,040 स्टोर्स का डिजिटल कामर्स प्लेटफार्म के एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क का संचालन करता है. रिलायंस रिटेल अपने न्यू कॉमर्स के माध्यम से 3 मिलियन से अधिक व्यापारियों के साथ पार्टनरशिप किए हुए है.
पढ़ें :Reliance Jio : ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने रिलायंस को दी खुशखबरी, 3 साल में जियो बनायेगा ये रिकार्ड