दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फ्यूचर कंज्यूमर की बिक्री में रिलायंस रिटेल का हिस्सा 63 फीसदी रहा

रिलांयस रिटेल की दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाली वस्तुओं की बिक्री में 63 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी थी. उक्त जानकारी एफसीएल की वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में दी गई है.

Reliance Retail
रिलांयस रिटेल

By

Published : Sep 4, 2022, 3:24 PM IST

नई दिल्ली : उद्योगपति किशोर बियाणी की अगुवाई वाले फ्यूचर समूह की दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने वाली इकाई फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (FCL) का वर्ष 2021-22 में कुल बिक्री में 63.3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी ग्राहक रिलायंस रिटेल रही है. एफसीएल विनिर्माण, ब्रांडिंग, विपणन, सोर्सिंग और खाद्य, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ तथा स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत देखभाल वितरण क्षेत्र की कंपनी है.

एफसीएल की वार्षिक रिपोर्ट 2021-22 में उन शीर्ष ग्राहकों की सूची दी गई है जिनका कुल बिक्री में योगदान दस फीसदी से अधिक है. इस सूची में रिलायंस रिटेल और फ्यूचर रिटेल (FRL) के नाम हैं जिनकी 970.08 करोड़ रुपये के कुल राजस्व में 854.22 करोड़ रुपये यानी करीब 88 फीसदी का योगदान है. अकेले रिलायंस रिटेल का योगदान 611.75 करोड़ रुपये रहा है. इस समय दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही फ्यूचर समूह की कंपनी एफआरएल का इस बिक्री में हिस्सेदारी 242.47 करोड़ रुपये यानी 25 फीसदी रही है.

एक साल पहले 587 करोड़ रुपये की कुल बिक्री में रिलायंस रिटेल का योगदान 26.8 फीसदी और एफआरएल का करीब 55 फीसदी था. कंपनी ने कहा, 'चालू वित्त वर्ष में कंपनी कुछ परिसंपत्तियों और निवेश/ब्रांड के मौद्रीकरण के जरिये कर्ज कम करने की योजना पर काम कर रही है.'

ये भी पढ़ें - अगस्त में निर्यात 33 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर, व्यापार घाटा 28.68 अरब डॉलर बढ़ा

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details