नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने सेंसहॉक के साथ समझौता दस्तावजों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के बाद रिलायंस की सेंसहॉक (SenseHawk) में 79.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो जायेगी. सेंसहॉक सौर ऊर्जा उत्पादन इंडस्ट्री (Solar Energy Production Industry) की एक सेवा प्रदाता कंपनी है. सेंसहॉक कंपनी की शुरुआत साल 2018 में हुई, जोकि सौर ऊर्जा (Solar Energy) उत्पादन उद्योग के लिए सॉफ्टवेयर-आधारित प्रबंधन टूल विकसित करती है. इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है.
सेंसहॉक स्ट्रीमलाइन प्रक्रिया और ऑटोमेशन में कंपनियों की मदद करती है. यह कंपनियों के उत्पादन में भी मदद करती है, जिससे सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिल सके. रिलायंस और सेंसहॉक के बीच हुई यह डील 320 लाख यूएस डॉलर की है. रिलायंस इंडस्ट्री ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस समझौते के तहत भविष्य में वृद्धि के लिए फंड प्रदान करना, उत्पादों को वाणिज्यिक तरीके से पेश करना और रिसर्च व डेवलमेंट के काम किए जाएंगे. सेंसहॉक 15 देशों में अपने करीब 140 ग्राहकों के लिए काम करती है.