नई दिल्ली:रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद सोमवार को 2 फीसदी से अधिक चढ़ गए है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को बीएसई पर 2.37 फीसदी बढ़कर 2,319 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर 2.34 फीसदी चढ़कर 2,319 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. बता दें कि सुबह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों में यह सबसे बड़ा लाभ रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने सितंबर तिमाही के नेट पॉफिट में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है इस बढ़ोतरी का कारण है तेल और गैस कारोबार से आय में सुधार होना. साथ ही फैशन और किराना क्षेत्र में तेजी से खुदरा रेवेन्यू को बढ़ावा देने में मदद मिली है. ऑयल-टू-रिटेल-टू-टेलीकॉम समूह का जुलाई-सितंबर में 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर का समेकित (consolidated) नेट पॉफिट - चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही - रुपये से 27.3 फीसदी अधिक रहा है.