नई दिल्ली : एशिया के सबसे अमीर आदमी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबनी ने दुनिया का सबसे पुराना टॉय स्टोर Hamleys खरीदा. ये सौदा 620 करोड़ रुपये में 2019 में हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) फाइलिंग में, आरआईएल ने कहा, 'रिलायंस ब्रांड्स GBP 67.96 मिलियन के नकद प्रतिफल के लिए 'हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड (एचजीएचएल) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा.'
Hamleys कंपनी की शुरुआत 1760 में विलियम हैमलेज ने की थी. इसका पहला स्टोर लंदन के हॉल बॉर्न में खोला गया था. 1881 में उनके पोते ने रीजेंट स्ट्रीट पर जॉय एम्पोरियम नाम से एक नया खिलौना स्टोर खोला, जिसे ब्रिटेन के शाही परिवार ने काफी सराहा. ब्रिटिश सम्राट महारानी एलिजाबेथ ने वर्ष 1955 में हैमलेज स्टोर को अपना पसंदीदा खिलौना स्टोर तक घोषित कर दिया. समय के साथ, हैमलेज ने यूरोप, एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में अपनी वैश्विक उपस्थिति बढ़ाई है.