नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का आज 20 जुलाई को डीमर्जर हो गया है. यानी RIL से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अलग हो गई है. Jio Financial Services का शेयर वैल्यू तय करने के लिए गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में स्पेशल ट्रेंडिंग हुई. जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर की वैल्यू 273 रुपये तय की गई. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर इसकी कीमत 261.85 रुपये प्राइस निर्धारित हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्री से अलग हुई फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'Jio Financial Services' आज प्रमुख इंडेक्स में शामिल हुई है. हालांकि लिस्टिंग तक इस शेयर में ट्रेडिंग नहीं होगी. लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दो-तीन महीनों में इस शेयर की लिस्टिंग हो सकती है. बता दें कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भारत की पांचवी सबसे बड़ी फाइनेंशियल कंपनी होगी. जिसकी वैल्यू 1.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.