मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेतृत्व गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार 8 दिसंबर को खुलासा कर दिया है. आरबीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें, तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक बुधवार को शुरू हुई और दरों पर फैसले की घोषणा शुक्रवार यानी की आज की गई.
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर- प्रमुख उधार दर- को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है. दर-निर्धारण पैनल ने समायोजन की वापसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतिगत रुख को भी अपरिवर्तित छोड़ दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. इसकी घोषणा गवर्नर शक्तिकांत दास ने की है.
विभिन्न कर्जों पर ईएमआई में कोई बदलाव नहीं
बता दें, चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है. वहीं खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, गाड़ी समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा.