दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नहीं बढ़ेगी EMI, RBI ने रेपो रेट को रखा स्थिर, बोले- देश की अर्थव्यवस्था मजबूत - RBI MPC Meet Result

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय समीक्षा के शुक्रवार को अपना बड़ा फैसला सुनाया है. आरबीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर...(RBI Monetary Policy Meet Live Update, RBI MPC Meet

RBI
आरबीआई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:49 AM IST

मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेतृत्व गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार 8 दिसंबर को खुलासा कर दिया है. आरबीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें, तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक बुधवार को शुरू हुई और दरों पर फैसले की घोषणा शुक्रवार यानी की आज की गई.

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर- प्रमुख उधार दर- को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है. दर-निर्धारण पैनल ने समायोजन की वापसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए नीतिगत रुख को भी अपरिवर्तित छोड़ दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने शुक्रवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है. इसकी घोषणा गवर्नर शक्तिकांत दास ने की है.

विभिन्न कर्जों पर ईएमआई में कोई बदलाव नहीं
बता दें, चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर सात प्रतिशत कर दिया है. वहीं खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, गाड़ी समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा.

देश की अर्थव्यवस्था मजबूत
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और हमारी बुनियाद सृदृढ़ है. जीएसटी संग्रह, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर इंडेक्स) जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े मजबूत बने हुए हैं. इन सबको देखते हुए चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. आरबीआई ने पहले वृद्धि दर 2023-24 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

आज से शुरू हुई RBI MPC बैठक, रेपो रेट पर लिया जाएगा फैसला

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- 1 फरवरी के बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं की जाएगी

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details