नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक ने आजमौद्रिक नीति समिति बैठक के बाद फैसलों का एलान कर दिया है. तीन दिन चली बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपना फैसला सुनाया. बता दें, त्योहारी सीजन से पहले आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर कायम रखा है. यह ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. इसका मतलब लोन की ईएमआई में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ऐसा चौथी बार हो गया है, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया.
चौथी बार मिली राहत
आरबीआई की तीन दिनों की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जिसका आज शुक्रवार को अंतिम दिन था. बता दें कि आरबीआई ने अप्रैल, जून, अगस्त में रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा था. इस बार भी रिजर्व बैंक रेपो दर को 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखा गया है. मौजूदा रेपो रेट 6.50 फीसदी है, एसडीएफ रेट 6.25 फीसदी है, एमएसएफ रेट और बैंक रेट 6.75 फीसदी है, रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी और सीपीआर रेट 4.50 फीसदी है, और एसएलआर रेट 18 फीसदी है.