दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

RBI LRS Scheme: विदेशों में क्रेडिट कार्ड से इतने खर्च पर नहीं लगेगा टैक्स, नया नियम 1 अक्टूबर 2023 से लागू

TCS Rate में कटौती की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया है. सरकार ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में किसी भी राशि के खर्च पर टीसीएस रेट में कोई कटौती नहीं होगी.

RBI LRS Scheme
क्रेडिट कार्ड

By

Published : Jun 29, 2023, 10:22 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के जरिये विदेशों में खर्च उदारीकृत धन प्रेषण योजना (एलआरएस) के अंतर्गत नहीं आएगा और इसीलिए इस स्रोत पर कर कटौती नहीं होगी. यह जानकारी बुधवार को साझा की गई. साथ ही, एलआरएस के तहत यात्रा खर्च समेत भारत से विदेशों में धन भेजने पर 20 प्रतिशत की ऊंची दर से स्रोत पर कर कटौती (टीसीएस) के क्रियान्वयन को तीन महीने के लिये टालने का निर्णय किया गया है. यह अब एक अक्टूबर से प्रभाव में आएगा.

हालांकि एक अक्टूबर से विदेशों में क्रेडिट कार्ड खर्च पर टीसीएस नहीं लगेगा. उच्च दर से टीसीएस तभी लागू होगा, जब Liberalised Remittance Scheme (LRS) के अंतर्गत भुगतान सात लाख रुपये की सीमा से ऊपर हो. सरकार ने वित्त विधेयक 2023 में उदारीकृत धन प्रेषण योजना के तहत शिक्षा और चिकित्सा को छोड़कर भारत से किसी अन्य देश को पैसा भेजने के साथ विदेश यात्रा पैकेज खरीदने पर टीसीएस पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था. साथ ही एलआरएस के अंतर्गत टीसीएस लगाने के लिए सात लाख रुपये की सीमा हटा दी गई. ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से लागू होने थे.

विदेशों में क्रेडिट कार्ड से खर्च करने के नियम में बदलाव (कॉन्सेप्ट इमेज)

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘विभिन्न पक्षों से मिली टिप्पणियों और सुझावों के बाद इसमें उपयुक्त बदलाव का निर्णय किया गया है. सबसे पहले, यह निर्णय लिया गया है कि एलआरएस के तहत सभी उद्देश्यों और विदेश यात्रा टूर पैकेज के लिये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष सात लाख रुपये तक की राशि के लिए टीसीएस की दर में कोई बदलाव नहीं होगा. भले ही भुगतान किसी भी तरीके से क्यों न किया गया हो.’

ये भी पढ़ें-

मंत्रालय ने कहा कि संशोधित टीसीएस दरों के क्रियान्वयन और एलआरएस में क्रेडिट कार्ड भुगतान को शामिल करने के लिये अधिक समय देने का भी निर्णय किया गया है. वित्त मंत्रालय ने कहा कि विदेश यात्रा पैकेज खरीदने को लेकर सात लाख रुपये प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष खर्च पर टीसीएस पांच प्रतिशत की दर से लगेगा. 20 प्रतिशत की दर तभी लागू होगी जब खर्च इस सीमा से अधिक होगा.’

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details