नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिनों तक चलने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक आज समाप्त हो गई. इसी के साथ RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वैश्विक आर्थिक हालातों को और महंगाई को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है. इसी के साथ रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बना हुआ है.
रेपो रेट यथावत रखने का बहुमत समर्थन
आपको बता दें कि MPC के छह सदस्यों में से पांच के बहुमत से यह फैसला लिया गया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाए. तीन दिनों तक चलने वाली एमपीसी की यह बैठक वित्त वर्ष 2024 के लिए यह RBI की दूसरी बैठक है. इससे पहले अप्रैल महीने में हुई MPC की बैठक में भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था.
अप्रैल में भी नहीं हुआ था बदलाव
महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने पिछले साल मई से रेपो रेट बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू किया था. जो मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक कुल 6 बार बढ़ोत्तरी के चलते 6.50 फीसदी पर पहुंच गया था. वहीं, अप्रैल माह से रेपो रेट बढ़ोत्तरी की रफ्तार पर रोक लगी है और वह अब भी 6.5 फीसदी पर बना हुआ है.