दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

परिवारिक विवाद के बीच रेमंड ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, इनको बनाया कानूनी सलाहकार - Stock exchange

Gautam Singhania-Nawaz Modi Divorce Case- रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया लगातार सुर्खियों में बने हुए है. परिवार में चल रहे विवाद के बीच रेमंड ग्रुप ने कंपनी को सलाह देने के लिए एक स्वतंत्र वरिष्ठ कानूनी सलाहकार को नियुक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Singhania
गौतम सिंघानिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: रेमंड के शेयरों में आज पिछले 12 दिन के गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली है. कंपनी ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना दी है कि कंपनी ने वरिष्ठ कानूनी सलाहकार को नियुक्त किया है. बता दें कि रेमंड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के बीच चल रहे वैवाहिक विवाद के बीच कंपनी को सलाह देने के लिए एक स्वतंत्र वरिष्ठ कानूनी सलाहकार को नियुक्त किया है.

बयान में कहा गया है कि स्वतंत्र निदेशक यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं कि दो प्रमोटर निदेशकों के बीच वैवाहिक विवाद किसी भी तरह से कंपनी के मामलों और व्यवसाय के प्रबंधन के लिए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की क्षमता को प्रभावित नहीं करे.

बर्जिस देसाई बने कानूनी सलाहकार
कंपनी को सलाह देने के लिए वरिष्ठ स्वतंत्र कानूनी सलाहकार बर्जिस देसाई को बनाए रखने का फैसला किया है, जिनका प्रमोटरों या कंपनी से कोई संबंध नहीं है. आगे कंपनी ने कहा कि आईडी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहेगी कि आईडी निष्पक्ष रूप से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि न तो कानून या किसी कॉरपोरेट गवर्नेंस मानक के लिए ऐसे वैवाहिक विवादों की जांच, जांच, या गुण-दोष की गहराई से जांच करने के लिए आईडी की आवश्यकता होती है, जो आईडी की सीमा से परे हैं.

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि आईडी उभरती स्थिति को देखने के लिए अत्यधिक सतर्कता बरतता रहेगा और सभी हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए, आवश्यक होने पर, सक्रिय रूप से उपाय शुरू करने में संकोच नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details