मुंबई:आज देश के सबसे बड़े और सम्मानित उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का जन्मदिन है. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा जो 86 वर्ष के हो गए है. रतन टाटा के बर्थडे पर उनके ओर से बड़ी खबर सामने आई है. रतन टाटा 2024 में अपनी आगामी आईपीओ में किड्सवियर स्टार्टअप फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर बेचेंगे.
बिजनेस टाइकून ने 2016 में ब्रेनबीज सॉल्यूशन में 66 लाख रुपये में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जो फर्स्टक्राई ब्रांड नाम के तहत बच्चों के कपड़ों का ओमनीचैनल बिजनेस को चलाती है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल फर्स्टक्राई के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) से पता चलता है कि टाटा द्वारा शेयरों के अधिग्रहण की औसत लागत 84.72 रुपये प्रति शेयर आती है. ऐसे में कंपनी में उनका कुल निवेश करीब 66 लाख रुपये का है.