दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फर्स्टक्राई IPO में रतन टाटा बेचेंगे 77,900 शेयर

Ratan Tata- टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा 2024 में अपने आने वाले आईपीओ में किड्सवियर स्टार्टअप फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर बेचेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Ratan Tata
रतन टाटा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 3:42 PM IST

मुंबई:आज देश के सबसे बड़े और सम्मानित उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का जन्मदिन है. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा जो 86 वर्ष के हो गए है. रतन टाटा के बर्थडे पर उनके ओर से बड़ी खबर सामने आई है. रतन टाटा 2024 में अपनी आगामी आईपीओ में किड्सवियर स्टार्टअप फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर बेचेंगे.

बिजनेस टाइकून ने 2016 में ब्रेनबीज सॉल्यूशन में 66 लाख रुपये में 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जो फर्स्टक्राई ब्रांड नाम के तहत बच्चों के कपड़ों का ओमनीचैनल बिजनेस को चलाती है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दाखिल फर्स्टक्राई के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) से पता चलता है कि टाटा द्वारा शेयरों के अधिग्रहण की औसत लागत 84.72 रुपये प्रति शेयर आती है. ऐसे में कंपनी में उनका कुल निवेश करीब 66 लाख रुपये का है.

दशकों तक टाटा ग्रुप का नेतृत्व करने वाले रतन टाटा ने, आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट, डिजिटल भुगतान ब्रांड पेटीएम, इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपस्टॉक्स जैसे कई स्टार्टअप के लिए एक बड़े खिलाड़ी के रुप में उभरे है.

कंपनी ने आईपीओ के लिए जमा कराए पेपर
बता दें कि ऑनलाइन रिटेलर फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने आईपीओ के लिए आवेदन जमा किया है. कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए एक आवेदन जमा किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी की योजना 1,816 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर बेचने की है. इसके अलावा, सॉफ्टबैंक समेत मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 5.44 करोड़ शेयर बेचेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 28, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details