नई दिल्ली : करीब दो दशक के अंतराल के बाद टाटा समूह इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लेकर आ रहा है. टाटा समूह को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ लॉन्च के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत की घोषणा कंपनी द्वारा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इश्यू की कीमत लगभग ₹268 प्रति स्तर होगी.
टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का जीएमपी मचा रहा धमाल
हालांकि टाटा समूह की कंपनी ने अभी तक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ खोलने की तारीख और मूल्य बैंड की घोषणा नहीं की है. लेकिन टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर अनलिस्टेड स्टॉक मार्केट में उपलब्ध हैं. बाजार ऑब्जर्वर के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹100 है, जो पिछले सप्ताहांत पर ₹84 था. इसका मतलब है, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर ग्रे मार्केट में तेजी आ गई है क्योंकि जीएमपी एक सप्ताह में ₹84 से बढ़कर ₹100 हो गया है.