कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह इस तरह का आचरण कर रहे हैं, मानो वह (गांधी) और उनका परिवार देश के कानून से ऊपर हैं. पात्रा ने आरोप लगाया कि गांधी मुश्किलें बढ़ाने के लिये सूरत का दौरा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 2019 में 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई एक टिप्पणी के खिलाफ दाखिल आपराधिक मानहानि के एक मामले में सूरत की अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई थी.
राहुल गांधी अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ सोमवार को गुजरात के सूरत की एक अदालत में अपील दायर करने के लिये वहां पहुंचे. पात्रा ने यहां भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह भारत हैं और भारत राहुल है. उन्होंने गांधी पर आरोप लगाया कि वह ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानों वह और उनका परिवार देश के कानून से ऊपर हैं.
उन्होंने कहा कि आपको अदालत ने दोषी ठहराया था, क्योंकि आपने ओबीसी समुदायों पर एक टिप्पणी की थी, आप ओबीसी को हल्के में नहीं ले सकते, आप उनका अपमान नहीं कर सकते...मत भूलिए जनजातीय समुदाय से आने वाली एक महिला देश की पहली राष्ट्रपति बनी हैं, भारत में ओबीसी समुदाय से प्रधानमंत्री हैं, हमारे मंत्रिमंडल में कई मंत्री उसी समुदाय से हैं.