दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कतर की ये कंपनी Reliance Retail में ₹8278 करोड़ का करेगी निवेश, हासिल की 0.99 फीसदी हिस्सेदारी - आरआरवीएल

आरआरवीएल अपनी कई सब्सिडियरी और सहयोगी कंपनियों के जरिये भारत का सबसे बड़ा खुदरा कारोबार संचालित करती है. इसके देश भर में 18,500 से भी अधिक स्टोर हैं.

Reliance Retail
रिलायंस रिटेल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में कतर का सरकारी निवेश कोष क्यूआईए अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सडियरी के जरिये 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को ये सूचना दी. अपनी दी गई नोटिस में कंपनी ने कहा कि आरआरवीएल में कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) के इस निवेश का मूल्य 8,278 करोड़ रुपये है. कंपनी ने कहा, ‘इस निवेश से क्यूआईए को आरआवीएल में 0.99 प्रतिशत की अल्पांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल होगी.’

आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा-
‘हम रिलायंस रिटेल वेंचर्स में एक निवेशक के तौर पर QIA का स्वागत करते हैं. हम आरआरवीएल को एक विश्वस्तरीय संस्थान बनाने के क्रम में QIA के वैश्विक अनुभव और मूल्य सृजन में उसके मजबूत रिकॉर्ड से लाभान्वित होना चाहते हैं.’

आरआरवीएल अपनी कई सब्सिडियरी और सहयोगी कंपनियों के जरिये भारत का सबसे बड़ा खुदरा कारोबार संचालित करती है. इसके देश भर में 18,500 से भी अधिक स्टोर हैं. अपने विस्तार के क्रम में आरआरवीएल ने वर्ष 2020 में वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले में 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे.

इस मौके पर क्यूआईए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मंसूर इब्राहिम अल-महमूद ने कहा-
‘क्यूआईए भारत के तेजी से बढ़ते खुदरा बाजार में उच्च वृद्धि संभावनाओं वाली नवाचारी कंपनियों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है.’

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details