नई दिल्ली: कुल बिक्री में धीमी वृद्धि के बीच देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में जनवरी माह के दौरान नरमी रही. बुधवार को जारी मासिक सर्वेक्षण में यह कहा गया है. भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) जनवरी माह में घटकर 55.4 रह गया. इससे पहले दिसंबर में यह 57.8 पर था. पिछले महीने उत्पादन और नये ऑर्डर की रफ्तार धीमी रही. पीएमआई आंकड़े के अनुसार, लगातार 19वें महीने के लिए समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार हुआ है.
पीएमआई में आंकड़ा 50 से ऊपर रहने का अर्थ है कि कारोबारी गतिविधियों में विस्तार हुआ है, जबकि 50 से नीचे रहने का मतलब इसमें गिरावट हुई है. एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की सहायक निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, 'चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) के चलते वृद्धि गति धीमी रहने के बावजूद, क्षेत्र शीघ्र विस्तार के लिए तैयार है.'