दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

प्रोटीन ई-गॉव टेक के शेयर की बाजार में सपाट शुरुआत, ₹792 पर हुई लिस्टिंग - प्रोटीन ई गॉव टेक्नोलॉजीज की सपाट शुरुआत

प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर की सोमवार को बाजार में सपाट शुरुआत रही. निवेशकों को काफी निराशा हाथ लगी है. पढ़ें पूरी खबर... (Protean eGov Technologies IPO Listing, Shares of Protean eGov Technologies made a flat debut on Monday)

Protean eGov Technologies IPO Listing
प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के शेयरों लिस्टिंग

By PTI

Published : Nov 13, 2023, 12:11 PM IST

मुंबई: दिवाली के बाद शेयर बाजार की शुरूआत आज नरमी के साथ हुई है. इस बीच प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है. प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत ने सोमवार को बीएसई पर सपाट शुरुआत की. बीएसई पर शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य 792 रुपये पर ही हुई. बाद में यह 3.91 प्रतिशत चढ़कर 823 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,288.52 करोड़ रुपये रहा.

प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज

प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे एवं अंतिम दिन गत बुधवार को 23.86 गुना अभिदान मिला था. कंपनी ने 490 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 752-792 रुपये प्रति शेयर रखा था. प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज भारत में प्रमुख आईटी-सक्षम समाधान कंपनियों में से एक है जो राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनसंख्या-स्तरीय ग्रीनफील्ड प्रौद्योगिकी समाधानों की अवधारणा, विकास और कार्यान्वयन में लगी हुई है.

पढ़ें-

कंपनी ने सरकार के साथ सहयोग किया है और उसके पास डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा बनाने और नवीन नागरिक-केंद्रित ई-गवर्नेंस समाधान विकसित करने का व्यापक अनुभव है। मूल रूप से 1995 में एक डिपॉजिटरी के रूप में स्थापित, इसने भारत में पूंजी बाजार के विकास के लिए एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा तैयार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details