मुंबई: दिवाली के बाद शेयर बाजार की शुरूआत आज नरमी के साथ हुई है. इस बीच प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के शेयरों की आज लिस्टिंग हो गई है. प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत ने सोमवार को बीएसई पर सपाट शुरुआत की. बीएसई पर शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य 792 रुपये पर ही हुई. बाद में यह 3.91 प्रतिशत चढ़कर 823 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,288.52 करोड़ रुपये रहा.
प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे एवं अंतिम दिन गत बुधवार को 23.86 गुना अभिदान मिला था. कंपनी ने 490 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 752-792 रुपये प्रति शेयर रखा था. प्रोटीन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज को पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज भारत में प्रमुख आईटी-सक्षम समाधान कंपनियों में से एक है जो राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण और जनसंख्या-स्तरीय ग्रीनफील्ड प्रौद्योगिकी समाधानों की अवधारणा, विकास और कार्यान्वयन में लगी हुई है.