नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2023 पेश किया. इस बजट में कस्टम ड्यूटी में 13 फीसदी कटौती की घोषणा की गई है. इसकी वजह से कई सामान सस्ते हो गए हैं. वहीं, इस बजट में कुछ सामान महंगे भी हुए हैं. आइये डालते हैं एक नजर.
सस्ते होंगे ये सामान
पीकन नट्स
एक्वाटिक फिश की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए फिश मील
मोबाइल फोन्स
खिलौने
मोबाइल कैमरा लैंस
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
साइकिल
आर्टीफीशियल डायमंड ज्वैलरी
बायोगैस
लीथियम सेल्स
एलइडी टीवी
क्रूड ग्लिसरी
हीट कॉइल
क्लीनिंग ऐजेंट
बायोगैस से जुड़ी चीजें
इस बार के आम बजट 2023 में प्रयोगशालाओं में बने हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट प्रदान की गई है.
बजट 2023 में मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं, हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने को आयात सीमा शुल्क में छूट दी गई है.
महंगे होंगे ये प्रोडक्ट्स
वित्त मंत्री ने सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ा दिया है.
वहीं, निर्मला सीतारमण ने ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटाया है, इससे कीमतों में कमी आएगी.
बजट 2023 में कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई है. इस वजह से यह महंगा होगा.
आम बजट में सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर लागू कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है.
पढ़ें :Budget 2023 : बजट बनाना क्यों है जरूरी, कैसी होती है इसकी तैयारी, जानें इस रिपोर्ट में