दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Post Office Monthly Income Schemes: पैसों की नहीं होगी कोई दिक्कत, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर कर सकते हैं विचार - क्या है डाकघर मंथली इनकम स्कीम

डाकघर मंथली इनकम स्कीम (POMIS) भारत सरकार द्वारा समर्थित छोटी बचत स्कीम है जो निवेशकों को हर महीने एक विशेष राशि अलग रखने (saving) की अनुमति देती है. इस खबर में जानिए क्या है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और कैसे आप इस स्कीम के जरिए जमा राशि के साथ-साथ हर महीने पेमेंट भी उठा सकते हैं.(Post Office Monthly Income Schemes, Post Office MIS Interest Rate, Features of Post Office Monthly Income Scheme)

Post Office Monthly Income
डाकघर मंथली इनकम स्कीम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 6:27 PM IST

हैदराबाद :हर कोई आज के दौर में अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने में विश्वास रखता है और इसके साथ ही उनका मेन फोकस सेविंग पर रहता है. लेकिन सुरक्षित सेविंग करना भी आज के दौर में काफी चुनौतीपूर्ण है. इसलिए आपको एक ऐसे स्कीम से रूबरू कराएंगे जिसमें इन्वेस्ट करके आप अपने आने वाले समय में एक मोटा फंड तो इकठ्ठा कर ही पायेंगे, साथ ही रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की व्यवस्था भी हो सकती है. इस स्कीम का नाम है Post Office Monthly Income Schemes. इस स्कीम में इन्वेस्ट करने से आप हर महीने कम से कम 9000 रुपये का महीना कमा सकते हैं.

क्या है डाकघर मंथली इनकम स्कीम

क्या है डाकघर मंथली इनकम स्कीम ?डाकघर मंथली इनकम स्कीम (POMIS) भारत सरकार द्वारा समर्थित छोटी बचत स्कीम है जो निवेशकों को हर महीने एक विशेष राशि अलग रखने यानी (saving) करने की अनुमति देती है. इसके बाद, इस सेविंग पर लागू दर पर ब्याज जोड़ा जाता है और जमाकर्ताओं को मासिक आधार पर पेमेंट किया जाता है. डाकघर मासिक आय योजना (एमआईएस) भारतीय डाक द्वारा पेश किया जाने वाला एक प्रकार का सावधि जमा खाता है. यह एक प्रकार की निवेश योजना है जो डाक विभाग (डीओपी) द्वारा पेश की जाती है, जिसे इंडिया पोस्ट के नाम से भी जाना जाता है. जो लोग डाकघर की मासिक आय योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं वे अपने संबंधित इलाके के किसी भी डाकघर में ऐसा कर सकते हैं. अप्रैल 2023 तक, डाकघर मासिक आय योजना पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% प्रति वर्ष है.

क्या है डाकघर मंथली इनकम स्कीम ?

कैसे खोलें खाता -डाकघर मंथली इनकम स्कीम का खाता न्यूनतम रुपये की जमा राशि के साथ खोला जा सकता है. कम से कम 1000 रुपये और उससे अधिक 9 लाख रुपये की तक की अनुमति एकल खाते के लिए है. वहीं, संयुक्त खाते के लिए 15 लाख रुपये तक जमा कर खाता खुलवा सकते हैं. किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए सभी मासिक आय योजना (MIS) खातों में कुल जमा या शेयर रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए. 9 लाख रुपये नाबालिगों की ओर से अभिभावक के पास खोले गए खातों पर अलग-अलग सीमाएं लागू होती हैं.

किसे इन्वेस्ट करना चाहिए -पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम उन निवेशकों के लिए सही है जो fixed monthly income की तलाश में हैं लेकिन अपने इन्वेस्टमेंट में कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं हैं. इस प्रकार, यह योजना रिटायर्ड लोगों और बुजुर्ग नागरिकों के लिए काफी सही है जो Paycheck क्षेत्र में आ गए. यह उन निवेशकों के लिए भी सही है जो जीवनशैली को बनाए रखने के लिए मंथली इनकम करने के उद्देश्य से एकमुश्त इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल: इंडिया पोस्ट नया ऐप लॉन्च करेगा, पोस्टमैन को ट्रैक करने में करेगा मदद

विश्व डाक दिवसः जानिए, मॉडर्न युग में कैसे हैं डाकघरों के हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details