नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों को आज यानी गुरुवार को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम इस बार राजस्थान के सीकर में होने वाले एक कार्यक्रम में यह किस्त जारी करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में लगभग 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इससे देश के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को फायदा होगा.
11 करोड़ किसान योजना से लाभान्वित
24 फरवरी, 2019 को शुरू हुई Prime Minister Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan) योजना की 13 किस्तें अबतक किसानों को दी जा चुकी है. इस योजना के तहत Direct Benefit Transfer (DBT) प्रणाली के माध्यम से देश भर के किसान परिवारों के बैंक खातों में पैसे दिए जाते हैं. ये राशि तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिये जाते हैं. यानी हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्रदान किया जा चुका है.
किसान योजना का लाभ लेने के लिए ये काम करना जरूरी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-kyc और भूमि सत्यापन जरूरी कर दिया गया है. इसलिए जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है, वह किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. अगर आप ने भी e-kyc और भूमि सत्यापन नहीं किया है तो करवा लें. e-kyc के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी. यह काम आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में करवा सकते हैं.