नई दिल्ली:लोक सभा चुनाव इसी साल मई में होने वाले है. इससे पहले सरकार किसानों को बड़ी सौगात देने वाली है.लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की अपनी अगली किस्त राशि के वेटिंग कर रहे हैं. उन किसानों के लिए खुश-खबरी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार प्रति किसान किस्त राशि बढ़ाकर 8000 रुपये करने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी प्रमुख डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत ट्रांसफर धन की किस्त राशि बढ़ाने की योजना बना रहा है. सालाना 6,000 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये होने की संभावना है.
पीएम किसान योजना एक गरीब किसान का नकद ट्रांसफर कार्यक्रम है. पीएम मोदी ने झारखंड कार्यक्रम के दौरान 80 मिलियन किसानों को कुल 18,000 करोड़ रुपये का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया था. लगभग 80.5 मिलियन किसानों को पिछली 14वीं किस्त से जुलाई में उनके बैंक खातों में 17,000 करोड़ रुपये मिले थे.