नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान के इंटरनेशन एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा लगेगा. मसलन अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, साऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जैसे कई राजनेता शामिल होंगे. इस सम्मेलन के लिए 9 सितंबर की रात को एक आधिकारिक डिनर का भी आयोजन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में खबर चल रही थी इस डिनर नाइट में अंबानी, अडाणी समेत 500 बिजनेस टायकून शामिल होंगे. हालांकि इस खबर को सरकार से सिरे से खारिज कर दिया है.
पीआईबी ने आधिकारिक हैंडल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए मीडिया रिपोर्ट के दावों को गलत बताया है. जिसमें कहा जा रहा था कि 9 सितंबर को G20 सम्मेलन के बाद भारत मंडपन में होने वाली डिनर में देश के टॉप बिजनेस टायकून शामिल होंगे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि 9 सितंबर की रात को G20 डिनर में अंबानी, अडाणी समेत कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील मित्तल और एन चंद्रशेखरन जैसे कई बिजनेसमैन शामिल होंगे. हालांकि सरकारी एजेंसी ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.