दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Kedra Capital से 22.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाएगी परफियोस, जानें क्या है प्लान - केदारा कैपिटल

फिनटेक कंपनी परफियोस का Kedra Capital से 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. यह इस साल किसी भारतीय B2B सास कंपनी में सबसे बड़े निवेशों में से एक है.

Kedra Capital
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 12:35 PM IST

नई दिल्ली : फिनटेक कंपनी परफियोस निजी इक्विटी निवेशक केदारा कैपिटल से 22.9 करोड़ डॉलर (लगभग 1,900 करोड़ रुपये) जुटाएगी. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, केदारा कैपिटल बिजनेस-टू-बिजनेस सॉफ्टवेयर-ए-सर्विस प्रदाता परफियोस में निवेश करेगी. यह इस साल किसी भारतीय बी2बी सास कंपनी में सबसे बड़े निवेशों में से एक है.

परफियोस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सब्यसाची गोस्वामी ने कहा कि इस निवेश से कंपनी को अपने भागीदारों के डिजिटल बदलाव को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे वित्तीय समावेशन को बल मिलेगा और दुनिया भर में लाखों लोगों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच मुमकिन हो पाएगी. वहीं, केदारा कैपिटल के संस्थापक एवं प्रबंध भागीदार निशांत शर्मा ने कहा कि परफियोस के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

परफियोस फिनटेक कंपनी ने पिछले साल सीरीज सी फंडिंग राउंड में वारबर्ग पिंकस, बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और अन्य निवेशकों से 70 मिलियन डॉलर जुटाए थे. इसके अलावा 2019 में, इसने वारबर्ग पिंकस एलएलसी और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स द्वारा प्रबंधित निजी इक्विटी फंडों के एक सहयोगी के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में 50 मिलियन डॉलर जुटाए. बता दें, साल 2008 में स्थापित परफियोस एक वैश्विक बी2बी सास कंपनी है, जो 18 देशों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा उद्योग से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details