नई दिल्ली : पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया. कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 51 साल के मूर्ति एक एंजेल निवेशक भी थे. उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की. वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने एक ट्वीट में कहा- 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार और करीबियों को शक्ति प्रदान करें.' ट्विटर पर अंबरीश मूर्ति के निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा है. लोग अपने- अपने तरीके से शोक व्यक्त कर रहे हैं.
अंबरीश मूर्ति की करियर लाइफ
मूर्ति का व्यावसायिक करियर जून 1996 में शुरू हुआ, जब उन्होंने कैडबरी के साथ सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में काम करना शुरू किया. उन्होंने मशहूर चॉकलेट निर्माता कंपनी में साढ़े पांच साल काम किया. इसके बाद फाइनेंशियल सेक्टर में कदम रखा और प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई एएमसी (अब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल) को अपने अनुभव से गौरवान्वित किया. इस कंपनी में उन्होंने मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में करीब 2 साल काम किया था.