दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Paytm Payment News : पेटीएम ने स्वदेशी टेक्नोलॉजी से बना पेमेंट प्लेटफॉर्म किया लॉन्च, जानें डिटेल्स - पेटीएम अपडेटेड वर्जन बेहतर

पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ एक पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये नया प्लेटफॉर्म सुपरफास्ट, सुरक्षित और निर्बाध भुगतान को और अधिक शक्ति प्रदान करेगा.

Paytm Payment News
पेटीएम पेमेंट प्लेटफॉर्म

By

Published : Mar 25, 2023, 2:42 PM IST

नई दिल्ली : अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) ने शुक्रवार को अपने नए प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म के लॉन्च की घोषणा की, जो 100 प्रतिशत स्वदेशी विकसित तकनीक के साथ बनाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक और कदम उठाया है.

भारत टेक्नोलॉजी निर्माण में सक्षम
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, यह सुनिश्चित करके कि हमारी तकनीक का हर घटक इन-हाउस बनाया गया है. हमने साबित कर दिया है कि भारत बड़े पैमाने पर विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर का निर्माण कर सकता है. हमने भारत की भुगतान वृद्धि को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर से नई परिचालन जोखिम प्रणाली और धोखाधड़ी प्रबंधन का निर्माण किया है. यह प्लेटफॉर्म भारत में अगले 10 गुना भुगतान तक स्केल करने में सक्षम होगा.

प्लेटफॉर्म को नया रूप दिया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि पिछले प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म को नए-पुराने तकनीकी समाधानों के साथ अपग्रेड किया गया है. जो स्थानीय रूप से निर्मित और इन-हाउस समर्थित हैं. विश्व स्तरीय प्लेटफॉर्म के साथ जो मौजूदा पैमाने के 10 गुना तक संभाल सकता है. पेटीएम ने फिनटेक के लिए स्वर्ण मानक निर्धारित किया है. जिसका उद्देश्य देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल भुगतान के अवसरों को संभालना है.

ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए निवेश
कंपनी ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने के भारत के मिशन में भारी निवेश कर रही है. स्वदेशी पूर्ण-स्टैक विकास के माध्यम से पेटीएम के भुगतान प्लेटफॉर्म के इस बड़े पैमाने पर उन्नयन से देश में डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा. शर्मा ने कहा, हम भारत में बनी तकनीक से भारत की सेवा करने के लिए यहां हैं. हमें गर्व है कि हम इसे दुनिया के लिए भारत में बना रहे हैं.

पेटीएम अपडेटेड वर्जन बेहतर
नया प्लेटफॉर्म सुपरफास्ट, सुरक्षित और निर्बाध भुगतान को और अधिक शक्ति प्रदान करेगा. पेटीएम का नया भुगतान ढांचा भारत में डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवाओं के सतत विकास को बढ़ावा देगा. मोबाइल, क्यूआर और साउंडबॉक्स भुगतान में क्रांति लाने के बाद, कंपनी ने कहा कि उसका नया प्लेटफॉर्म डिजिटल लेनदेन को बदल देगा, जिससे वित्तीय सेवाओं तक सस्ती पहुंच को सक्षम किया जा सकेगा.

(आईएएनएस)

पढ़ें :Paytm UPI: पेटीएम यूपीआई लाइट के 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स, हर दिन करते हैं इतना ट्रांजेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details