सैन फ्रांसिस्को:नेटफ्लिक्स (Netflix) ने अपने प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. नेटफ्लिक्स देखने के लिए यूजर्स को अब 11.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा, जो कि अमेरिका में अभी 9.99 डॉलर है. नेटफ्लिक्स ने अपने बेसिक प्लान के साथ प्रीमियम प्लान चार्ज को बढ़ा दिया है. इसके प्रीमियम प्लान के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर का भुगतान करना होगा. वहीं, नेटफ्लिक्स का 6.99 डॉलर विज्ञापन-समर्थित प्लान और 15.49 डॉलर मानक स्तर फिलहाल नहीं बदलेगा.
नेटफ्लिक्स ने बुधवार देर रात कहा कि जैसा कि हम अपने सदस्यों को अधिक वैल्यू प्रोवाइड करते हैं, हम कभी-कभी उनसे थोड़ा अधिक भुगतान करने के लिए कहते हैं. कंपनी ने अपने Q3 तिमाही नतीजे घोषित कर दिए है. कंपनी ने कहा कि हमारी शुरुआती कीमत अन्य स्ट्रीमर्स के साथ बेहद कॉम्पिटिव है और यूएस में 6.99 डॉलर प्रति माह है, उदाहरण के लिए, यह एक मूवी टिकट की औसत कीमत से काफी कम है. अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि क्या नई कीमतें अन्य वैश्विक बाजारों में प्रभावी होंगी, जिसमें मूल्य-संवेदनशील भारत बाजार भी शामिल है.