नयी दिल्ली: पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के काऱण 64 प्रतिशत घटकर 87.75 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. खाद्य तेल कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 241.25 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. Patanjali Foods ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,810.50 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,370.07 करोड़ रुपये थी.
खाद्य तेल खंड में कंपनी की बिक्री 5,890.73 करोड़ रुपये रही है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, खाद्य तेल राजस्व में गिरावट के बावजूद मात्रा में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 35.80 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.4 लाख टन रही है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड को खाद्य तेलों से 5890.73 करोड़ रुपये की बिक्री हुई. Patanjali Foods कंपनी को परिचालन से कुल रेवन्यू 7.7% बढ़कर 7767 करोड़ रुपये हो गया, नतीजों से पहले पतंजलि का शेयर करीब 2.3% गिरकर 1,293.4 रुपये पर बंद हुआ.
आरएचआई मैग्नेसिटा का पहली तिमाही के नतीजे
आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध 27 प्रतिशत घटकर 59.71 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है. RHI Magnesita कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 81.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. जून तिमाही में कुल आय हालांकि बढ़कर 678.79 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 604.65 करोड़ रुपये थी.