नई दिल्ली : सेमीकंडकर आपूर्ति में सुधार और त्योहारी मांग के चलते अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गई. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गयी थी जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था.
सियाम ने कहा कि यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 1,33,477 इकाई हो गयी. एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,08,508 इकाई थी. उपयोगिता वाहनों की आपूर्ति अगस्त में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,35,497 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,12,863 इकाई थी. इसी तरह, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15,57,429 इकाई हो गयी. अगस्त, 2021 में यह 13,38,740 इकाई थी.
वहीं, पिछले महीने मोटरसाइकिल की थोक बिक्री भी 23 प्रतिशत बढ़कर 10,16,794 इकाई हो गयी. पिछले साल अगस्त माह में इसकी 8,25,849 इकाई बिकी थीं. सियाम ने कहा कि पिछले महीने 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,04,146 स्कूटरों की बिक्री हुई. अगस्त 2021 में यह संख्या 4,60,284 इकाई थी. सियाम के अनुसार, इस साल अगस्त में सभी खंडों में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 18,77,072 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल अगस्त माह में यह आंकड़ा 15,94,573 इकाई का था.