नई दिल्ली:पाकिस्तान कई महीनों से महंगाई की मार झेल रहा है. इस बीच खबर मिली है कि सितंबर महीने में एक बार फिर से पाकिस्तान ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. देश की इन्फ्लेशन रेट 31.4 फीसदी पर पहुंच गई है. भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान पर मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स ने ताजा आंकड़े जारी किया है जिसके मुताबिक महंगाई ब्लूमबर्ग के आंकड़ों 30.94 फीसदी से अधिक है.
इससे पहले अगस्त में यह आंकड़ा 27.40 फीसदी था. इस महंगाई के पीछे मुख्य वजह पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दामों में लगातार इजाफा होना. गौरतलब, पाकिस्तान में इसी महीने के आखिर में 30 को सेंट्रल बैंक की बैठक होने वाली है. इस बैठक में ब्याज दरों को लेकर समीक्षा होने वाली है. इस बैठक से उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कदम उठा सकती है.